Mahindra Scorpio N Car:
Mahindra Scorpio N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बेहतरीन एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो एन लंच कर दिया है। महिंद्रा एक भारतीय वाहन कंपनी है। महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन स्टाइलिश एसयूवी पेश कर दिया है, यह कार एक नई डिज़ाइन और, यह कार कई वैरिएंट्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। महिंद्रा स्कोर्पियन एन यह एक अपग्रेटेड कार है।
Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio N Variants:
Variants: महिंद्रा स्कार्पियो 34 वैरिएंट्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह स्कार्पियो पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्शन में उपलब्ध है। इस महिंद्रा स्कार्पियो एन कार की वैरिएंट्स इस प्रकार है। जेड2, जेड4, जेड6, और जेड8 वर्शन में उपलब्ध है।
Mahindra Scorpio N Price:
Pricing: महिन्द्रा स्कार्पियो एन इसकी कीमत इसके क्षमताओं और इसके विशेषताओं को देखते हुवे 13.60 लाख रूपए से शुरू होती है और 24.54 लाख रूपए तक जाती है।
Mahindra Scorpio Interior And Seating Capacity:
Scorpio N Interior: इस महिन्द्रा स्कार्पियो एन का केबिन काफी बेहतरीन बनाया गया है, यह कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है, इसके अंदर से हमें काफी अच्छा प्रीमियम लुक और फिनिशिंग मिलता है।
Mahindra Scorpio Features:
Feature: महिंद्रा स्कार्पियो एन कार में 8- इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज़ कण्ट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 360- डिग्री कमरा जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, स्टेयरिंग मॉन्टेंड कण्ट्रोल, सनरूफ और सेमि- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
Mahindra Scorpi
Mahindra Scorpio Exterior Design:
Front Exterior: महिन्द्रा स्कार्पियो एन कार यह कार काफी बड़ी दिखती है, महिन्द्रा स्कार्पियो एन में क्रोम एक्सेंट के साथ फ्रंट में एक ग्रिल है जो की काफी आकर्सक लगता है। इसके हेडलाइट जो की काफी बड़ा साइज का और काफी आछा नजर आता है।
Scorpio Exterior
Mahindra Scorpio N Car Safety Features:
Safety: महिंद्रा स्कार्पियो न कार में पैसेंजर के सुविद्याओ के लिए इसमें मल्टीप्ल एयरबैग, इसमें रियर पार्किंग कैमरा, हिल अस्सिट कण्ट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है, जो की कार चलने वालो के काफी सुविधा देती है।
Mahindra Scorpio Engine And Performance:
Engine: महिन्द्रा स्कॉर्पीन एन कार पेट्रोल और डीज़ल दोने टाइप में उपलब्ध है। इसमें 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दो पावर टुइनिंग ( 132 पीएस/ 300 एनएम) और 175 पीएस ( 370 एनएम और 400 एनएम) है। और इसके पेट्रोल वर्शन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस ( 370 एनएम और 380 एनएम) शामिल है।
Mahindra Scorpio N Comparison:
Comparison: महिंद्रा स्कार्पियो एन का टक्कर टाटा हैरियर, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।