Bikewhilts.com

Tata Punch EV Car:

Tata Punch EV:टाटा पंच ईवी टाटा मोटर्स की एक कॉम्पैक्ट एसूयवी कार है. जिसे क्रैश टेस्ट में 5- स्टार रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स ईवी की इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है.जैसे जैसे ऑटोमोटिव क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, वैसे हे लोगो में इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ लोकप्रियता भी बढ़ रही है.

Tata Punch Ev Car

Tata Punch EV Price:

टाटा पंच ईवी भारती बाजारों में किफायती दरों में उपलब्ध है, भारती बाजारों में टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रूपए से शुरू होती है. और टाटा पंच इलेक्ट्रिक टॉप मोडल की कीमत 15.49 लाख रूपए राखी गयी है.

Tata Punch EV Variants:

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को पांच वैरिएंट्स में उतरा है. स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पॉवर्ड और इसे एम्पॉवर्ड प्लस में उपलब्ध कराया गए है.

Tata Punch EV Design:

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक बेहतरीन डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है,और कई कलर में उपलब्ध है। इसके फ्रंट डिज़ाइन में LED DRL और नए LED हैंड लैंप शामिल है, जो की इस गारी के विशेस्ता है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक का साइड प्रोफाइल इस टायर जैसे के व्हील आर्च और आलाय व्हील्स द्वारा स्टाइलिश बनाया गया है। टाटा ने इस गारी के लोगो के पीछे गारी का चार्जिंग पॉइंट दर्शया है, जो की टाटा के दूसरो गाड़ियों में नहीं देखा गया है, जबकि इस गारी के पीछे का डिज़ाइन टाटा पंच के सामान है।

Tata Punch EV Seating Capacity:

टाटा पंच ईवी का इंटीरियर सीट यात्री और ड्राइवर दोनों के लिए आरामदायक है,टाटा पंच ईवी 5 सीटर कार है जिसमे पांच लोग आराम से बैठ सकते है। इसके सीट कपड़े और लेदर से तैयार किया गया है।

Tata Punch EV Battery Range:

नई टाटा पंच ईवी दो बैटरी दी गयी है, जिसका स्पीड रेंज 25 kWH ( मध्यम रेंज ) और 35 kWH ( लम्बी रेंज ) बैटरी पैक के विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जो की 315 Km और 421 Km की रेंज प्रदान करता है।

Tata Punch EV Feature:

इस टाटा पंच ईवी (इलेक्ट्रिक) गारी में एक नया केबिन मिलता है, इस गारी ट्विन स्पोक के साथ इंफोटेनमेंट और एसेटेनमेंट क्लस्टर, और इसके साथ 10.25 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें एयर प्यूरीफायर, वैन्टिलेटेड फ्रंट सीट, और सनरूफ दिया गया है।

Tata Punch EV Safety Feature:

टाटा पंच ईवी के इस गारी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री का कमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ इसके सेफ्टी का ख्याल रखा गया है।

Tata Punch EV Comparison:

टाटा पंच ईवी के इस गारी की मुकाबला सिट्रोएन ऐसी3 से है।

Tata Punch EV Advantage And Disadvantage:

Advantage:

10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन, सनरूफ, वैंटीलेटेड सीट, 360 डिग्री कमरा जैसे फीचर शामिल है जो की लोग काफी पसंद करते है।

दो बैटरी पैक 25 kWH और दूसरा 35 kWH जिसका रियल वर्ल्ड रेंज 200/300 किलोमीटर है।

Disadvantage:

इस गारी के परिसे जायदा है इसके साइज के हिसाब se

सीट एक्सपेरिएंस कुछ ख़ास नहीं है।

Share
Exit mobile version