New Maruti Swift: नई मारुती स्विफ्ट भारत में लंच हो चुकी है। इस कार में कई साड़ी नई फीचर्स दिए गए है। इस चौथी जनरेशन मारुती स्विफ्ट कार को भारतीय बाजार में इसे 9 मई को उतारा गया। इस कार को पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध कराये गए है। नई मारुती स्विफ्ट को एक बेहतरीन सुविधाओं और अच्छे डिज़ाइन की कार है
New Maruti Swift Price: भारतीय बाजार में नई मारुती स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रूपए से लेकर 9.65 लाख रूपए तक है। इस कार के वैरिएंट्स के हिसाब से इनकी कीमत बताये गए है।
New Maruti Swift Variants: नई स्विफ्ट कार को भारत में पांच वैरिएंट्स के साथ लंच किया गया है। इन कार के वैरिएंट्स इस प्रकार है।
Variants: LXi, VXi, VXi(o), ZXi, और ZXi+
New Maruti Swift Colours: नई मारुती स्विफ्ट कार को छह मोनोटोन कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें लस्टर ब्लू, नॉवल ऑरेंज, सिज़लिंग रेड, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक वाइट। और इसके अलावा इसमें मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लुस्टार ब्लू के मिडनाइट ब्लैक रूफ और पर्ल आर्कटिक वाइट भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
New Maruti Swift Interior Design: नई मारुती स्विफ्ट कार के केबिन में आधुनिक लेआउट के साथ तैयार किया गया है। इस कार में एक
9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है,और इस कार में ग्राहकों के लिए कई सुविधा शामिल है, जिसमे, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पैड दिया गया
है,जो की काफी फ़ास्ट चार्ज कर सकती है,और आटोमेटिक ऐसी और क्रूज़ कण्ट्रोल के साथ इसमें एक रिवर्स कैमरा और 6 स्पीकर आकर्मी ऑडियो
सिस्टम भी शामिल किया गया है।
New Maruti Swift Safety Features: इस नई मारुती स्विफ्ट कार पैसंजर के इसमें छह एयरबैग दिए गए है, और इसमें रियर पार्किंग कमरा के साथ कई सुविद्या शामिल है। इस गारी की सीट स्प्लिट हो जाती जैसा आप चाहते है। इस गारी के पीछे की सीट पर दो हेडड्रेस्स दिए गए है और पीछे की सीट पर भी आपको सीटबेल्ट मिलती है।
New Maruti Swift Engine And Performance: नई मारुती स्विफ्ट कार में नया 1.2- लीटर का 3- सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर 112 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस गारी में इंजन के साथ 5- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन एमएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह मारुती स्विफ्ट की माइलेज़ में भी बेहतरीन साबित है, मारुती स्विफ्ट पेट्रोल मेनुवल में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर और मारुती स्विफ्ट एमएमटी 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज़ देती है।